रुद्रपुर, अगस्त 31 -- सितारगंज। पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में स्मैक तस्करी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि रविवार को सरकड़ा चौकी इंचार्ज पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एएनटीएफ टीम ने सिडकुल जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार राजेन्द्र सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी वार्ड-2 शास्त्री वार्ड, शक्तिफार्म और गुरसेवक सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम सिसईखेड़ा, नानकमत्ता को रोका। तलाशी में गुरसेवक के पास से 61 ग्राम और राजेन्द्र सिंह के पास से 49 ग्राम स्मैक बरामद हुई। टीम में विनीत कुमार, जाकिर हुसैन, भुवन पाण्डे और विनोद खत्री शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...