गौरीगंज, दिसम्बर 4 -- मुसाफिरखाना। नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को 110 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह उन्होंने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर पूछताछ की तो वह बाइक के कागजात नहीं दिखा सका। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अंकित यादव निवासी मुडियापुर किशुनदासपुर थाना मुसाफिरखाना के रूप में हुई। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...