जहानाबाद, जनवरी 31 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों, वारंटियों एवं शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए गुरुवार की देर रात तक जिले में की गई छापेमारी के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से 12 लोग गिरफ्तार किए गए, इसमें दो लोग शराब के मामले में पकड़े गए। 10 वैसे लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिनके विरुद्ध थाने में पूर्व से मामला दर्ज था या कोर्ट से वारंट निर्गत था। छापेमारी के क्रम में ही पुलिसकर्मियों ने महुआ शराब बनाने के अड्डे से करीब 110 किलो जावा महुआ विनष्ट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...