कौशाम्बी, जनवरी 31 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीजीपी के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस की जिला स्तरीय डिस्पोजल कमेटी ने करीब 110 किलो ग्राम गांजा और डेढ़ हजार डायजापॉम की गोलियां नष्ट करा दीं। नष्ट कराई गई नशीली सामग्री तस्करों के कब्जे से बरामद की गई थी। मंझनपुर, करारी, कौशाम्बी, चरवा, पइंसा समेत जिले के 12 थानों पर कुल 58 अभियोग मादक पदार्थ से संबंधित दर्ज थे। यह मुकदमे काफी पुराने थे। उस समय तस्करों के पास से बरामद किया गया गांजा और डायजापॉम की गोलियां थानों के मालखानों में पड़ी-पड़ी खराब हो रही थीं। इनसे बदबू आने लगी थी। डीजीपी का निर्देश मिलते ही शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, सीओ क्राइम शिवांक सिंह जिला स्तरीय डिस्पोजल कमेटी के साथ प्रयागराज के जैतपुर (हंडिया) पहुंचे। वहां संगम मेडी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की इंसीनरेटर मे...