किशनगंज, जून 19 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। दिघलबैंक थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम लालपानी से टप्पू की तरफ आ रहे एक व्यक्ति को 11.5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लाल पानी से टप्पू की तरफ आ रहे एक व्यक्ति के पास से 250 मिली के 46 पाउच कुल 11.50 लीटर देशी शराब बरामद कर जब्त किया गया है। शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज ठाकुर पिता दु:खी लाल ठाकुर, साकिन चौधरीबस्ती तुलसिया थाना दिघलबैंक के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध दिघलबैंक थाना में मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...