पाकुड़, मई 12 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। नो एंट्री का पालन नहीं करने वाले कुल 11 हाईवा मालिकों पर हजारों का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल कोयला ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले ये खाली हाईवा दिन के समय में भी हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा होते हुए अमड़ापाड़ा जा रहे थे। जबकि ऐसे वाहनों के लिए रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक परिचालन करने की इजाजत जिला प्रशासन की ओर से दी गई है। बावजूद ऐसे वाहन लगातार परिचालन कर रहे थे। इसे लेकर पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 11 हाईवा को ज़ब्त किया था। जिस पर परिवहन विभाग द्वारा 36500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा की कार्रवाई के बाद क्या ऐसे वाहनों के परिचालन में कमी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...