फतेहपुर, नवम्बर 8 -- जहानाबाद।जैन समुदाय द्वारा शनिवार को रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। गाजे बाजे के साथ रथ निकाल कर मुख्य मार्गो में भ्रमण किया गया। वहीं बोली के माध्यम से खवासी, सारथी आदि की पदवी भी दी गई। कस्बे के बाजपेई गली स्थित जैन मन्दिर में आयोजित रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक आदित्य पांडे ने फीता काटकर किया। यात्रा कस्बे के चौक, बाकरगंज, लालूगंज होते हुए सिठर्रा रोड पहुंची। जहां पूजन के बाद पुन: जैन मन्दिर आ कर समाप्त हुई। रथ यात्रा में 11 हजार 111 रुपये की बोली लगाकर राजू जैन खवासी बने तो वहीं इतनी ही बोली लगा कर नीरज जैन सारथी बने, दूसरे सारथी विमल जैन बने। इनके अलावा इन्द्र अतिक्ष जैन, कुश जैन, अक्षत, दिव्य जैन बने, इन्द्र इंद्राणी संजय, इशिका, कुमकेश, रेखा जैन बने। जबकि मंगल कलश की बोली निहारिका जैन ने ली। ...