रांची, अगस्त 21 -- रांची। प्रमुख संवाददाता रांची के धुर्वा फिल्टर प्लांट के पास से चोर 11 हजार वोल्ट के तीन फेज का तार चुराकर फरार हो गए। घटना 11 अगस्त की है। इस संबंध में आरडीएसएस परियोजना के ठेकेदार अवधेश कुमार ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अवधेश कुमार ने पुलिस को बताया कि परियोजना के अंतर्गत उन्हें एनसीसी लिमिटेड कंपनी से विद्युतीकरण का कार्य कराने का ठेका मिला हुआ है। धुर्वा पावर सब स्टेशन से डैम गेट के पास काम हो चुका है। फिल्टर प्लांट से एक किलोमीटर तक कार्य किया जा रहा है। 11 अगस्त को चोर तार चुराकर फरार हो गए। जिसकी कीमत एक लाख रुपए के करीब है। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...