रांची, सितम्बर 12 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड की लाली पंचायत के पेटासूद गांव में 11 हजार वोल्ट का तार लगा पोल टूट गया। जिससे किसी भी दिन बड़ी घटना घट सकती है। डॉ सिकंदर ने बताया कि उनके घर के सामने लाली-रामपुर मुख्य मार्ग पर 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है, जिसका पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। उन्होंने कहा कि पोल जब भी गिरेगा तो वह उनके घर पर ही गिरेगा जिससे बड़ी घटना घट सकती है। उन्होंने विभाग में इसकी जानकारी दी, परंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डॉ सिकंदर ने बताया कि यदि दो-पोल चार दिन में नहीं हटाया गया तो वे परिवार और ग्रामीण के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...