लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में बिजली सप्लाई बेपटरी चल रही है। शहर से लेकर गांव तक बिजली सप्लाई को लेकर लोग बेहाल हो रहे है। बरसात के बाद बिजली सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। इससे दिक्कतें और बढ़ रही है। शहर में छाउछ पावर हाउस से निकली 11 हजार की लाइन पर पेड़ गिर गया। इसके चलते सुबह से दोपहर तक बिजली सप्लाई गुल हो गयी। सुबह के समय छाउछ के फीडर नंबर एक की 11 हजार लाइन पर पेड गिर गया। इससे शहर के बरखेरवा,शिव कालोनी,ईदगाह सहित तमाम मोहल्लों की बिजली सप्लाई छह घंटे के लिए बंद रही। इसी तरह खीरी टाउन में भी सुबह से दोपहर तक करीब पांच घंटे बिजली कटौती रही। गोला में सुबह दस बजे से गुल हुई बिजली सप्लाई शाम तक भी नहीं मिल सकी। घंटो बिजली सप्लाई न मिल पाने की वजह से लोग चिपचिपी गर्मी में परेशान होते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...