हजारीबाग, जुलाई 30 -- कटकमसांडी, प्रतिनिध। कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा पुरानी तालाब के बगल में 11 हजार केवी तार के झुक जाने से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से की है, बावजूद इसके विभाग ने अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की है। ढेंगुरा पंचायत के उप मुखिया मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि 11 हजार वोल्ट का बिजली तार जिस क्षेत्र से गुजरा है, वह क्षेत्र पूर्णतः कृषि क्षेत्र है। बारिश के मौसम में यहां के अधिकांश किसान अपने जानवरों के साथ खेतों में काम करते हैं। लोगों को आशंका है कि किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि पोल और तार की मरम्मत के लिए बिजली विभाग को निर्देश दिया जाए, ताकि किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...