बिजनौर, नवम्बर 28 -- बिजनौर/झालू। कस्बा झालू में विद्युत उपकेंद्र सर्किल क्षेत्र में जगह-जगह 11 हजार विद्युत लाइन के तार नीचे लटके होने एवं अव्यवस्थित विद्युत तंत्र ने क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार कस्बा झालू सहित नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों के कई स्थानों पर विद्युत उपकेंद्र सर्किल क्षेत्र में जगह-जगह 11 हजार विद्युत लाइन के तार बेहद नीचे झूल रहे हैं, जिससे राहगीरों, किसानों के सामने लगातार खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया, मगर शिकायतों के बावजूद सुधार कार्य शुरू नहीं किया गया। करीब पांच दिन पहले एक किसान अपने खेत में पेड़ों की कटाई-छटाई कर रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन अचानक उ...