बिजनौर, मार्च 10 -- बिजनौर। मकानों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार लाइन के करंट की चपेट में आकर नौ वर्षीय बालिका बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने गंभीर हालत में बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना किरतपुर के गांव मेमन सादात नई बस्ती में मकानों के ऊपर से 11हजार की लाइन गुजर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक जो काफी नीचे है और छतों के बिल्कुल करीब है। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे साबिर की नौ वर्षीय पुत्री हिफजा किसी काम से छत पर गई थी। इस दौरान एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने गंभीर हालत में बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 11 हजार की लाइन गांव की मस्जिद, यामीन, यासीन, साबिर, कासम व हनीफ के मकानों के ऊपर से गुजर रही है। कई बार इसे हटाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा गया...