अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- 11 हजार की लाइन की चपेट में आया युवक, मौत अकराबाद, संवाददाता। रविवार की शाम थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में एक दर्दनाक घटना घटी, जब हैंडपंप ठीक करते समय एक युवक की करंट से मौत हो गई। मृतक रामेश्वर सिंह (45) पुत्र नेत्रपाल सिंह, जो गाँव में मजदूरी करते थे, घर के पास नल की मरम्मत कर रहे थे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार ने बताया कि यह एक दुखद घटना है रामेश्वर सिंह नल की सरिया ऊपर खींच रहे थे और इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से सरिया टच हो गई। इसके चलते उन्हें जोरदार करंट लग गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचकर उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उससे पूर्व ही रामेश्वर सिंह ने दम तोड़ दिया। रामेश्वर सिंह अविवाहित थे और उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया...