कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 11 नवंबर से शुरू हो रही हैं। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी करने के साथ परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची तैयार की जा रही है। वहीं, प्रवेश प्रक्रिया के लिए दो नवंबर तक विवि की वेबसाइट पर छात्रों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलती रही। ऐसे में कम से कम पढ़ाई की अवधि 90 दिन का मानक कैसे पूरा होगा। हालांकि विवि प्रशासन का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण महाविद्यालयों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं का डब्ल्यूआरएन नहीं हो सका था। वहीं, विशेष बैक-पेपर क्वालीफाई करने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण खोला गया है। इस कारण छात्रहित में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका दिया गया था। वहीं, परीक्षा तिथियों को लेकर भी छात्रों ने क...