हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी। खेल विभाग व जिला बैडमिंटन संघ नैनीताल 11 जुलाई से जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष रितेश बिष्ट ने बताया कि मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में 11 से 14 जुलाई तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में आयु वर्ग मिनी-अंडर 11, सब जूनियर- अंडर 13/15, जूनियर वर्ग- 17/19, ओपन वर्ग में चयनित बालक/बालिका एवं पुरुष/महिला आगामी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रवेश एवं पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 जुलाई सुबह 11बजे तक रहेगी। प्रतिभाग करने वाले सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को जन्मतिथि एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...