गोड्डा, नवम्बर 26 -- महागामा,एक संवाददाता, झारखंड राज्य किसान सभा, जिला कमिटी गोड्डा द्वारा बुधवार को महागामा अनुमंडल कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व झारखंड राज्य किसान सभा के सचिव सह पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद अशोक साह कर रहे थे।यह कार्यक्रम जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर किया गया, जिसमें किसानों, बेरोजगार युवाओं, बिजली उपभोक्ताओं तथा गरीब एवं असहाय वर्गों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।धरना के पश्चात किसान सभा की ओर से 11 सूत्री मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया।धरना स्थल पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों से लगातार मुंह मोड़ रही है, जिसके कारण किसानों और आम जनता में भारी आक्रोश है। संगठन ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।किसान सभा...