दरभंगा, नवम्बर 18 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की गई है। अनशनकारियों ने कहा कि उनकी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। संगठन की ओर से विश्वविद्यालय महासचिव आदर्श मिश्रा, उपाध्यक्ष एमडी सेराज, जेएन कॉलेज, मधुबनी के अध्यक्ष आनंद पासवान, एलएनजे कॉलेज अध्यक्ष कुंदन भारती और शिवम ठाकुर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था, अनियमित शैक्षणिक सत्र, कॉलेजों में फैली शैक्षणिक अराजकता एवं छात्रों की उपेक्षा के खिलाफ यह आंदोलन शुरू किया गया है। छात्रों की समस्याओं को लेकर लगातार विश्वविद्यालय प्रशान को अवगत कराया जाता रहा है, लेकिन अब तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर संगठन ने अनिश्च...