औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- गोह, संवाद सूत्र। खादी वस्त्रों की खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी है। 11 सितंबर से खादी वस्त्रों पर विशेष छूट की शुरुआत की जा रही है, जो आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस संबंध में खादी ग्रामोद्योग के स्थानीय व्यवस्थापक काशीनाथ सिंह ने बताया कि इस अवधि में सूती, रेशमी और अन्य गर्म कपड़ों की खरीद पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्त्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार समय-समय पर इस प्रकार की रियायत देती है। खादी वस्त्र न केवल परंपरा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक हैं, बल्कि इन्हें पहनना स्वास्थ्य और मौसम की दृष्टि से भी लाभकारी माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...