काशीपुर, जून 17 -- मोदी सरकार के विकसित भारत सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल बेमिसाल पूर्ण होने पर ग्राम सभा बैलजूड़ी में मंगलवार को चौपाल का आयोजन कर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। सोमवार की शाम जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैलजूड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता यूनुस चौधरी की अगुवाई में चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान डॉ. यूनुस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई और आज देश आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि की दिशा में आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है। यह 11 वर्षों की यात्रा 140 करोड़ देशवासियों के परिश्रम और प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ संभव हो सकी है। सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है और देश चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। ...