पटना, जून 3 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मील के पत्थर बनाए हैं। अब भारत दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहता है। हमारी गिनती उन देशों में होती है, जिनमें चीन, अमेरिका और रूस शामिल हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 11 साल में नए भारत का स्वरूप दिखा है। पीएम भारत को 1100 साल आगे ले गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी सभागार में मंगलवार को 'मोदी सरकार के 11 साल-संकल्प से सिद्धि तक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने प्रतिनिधियों, प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिले में पदाधिकारियों के बीच काम का बंटवारा कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत द...