लखनऊ, जून 12 -- गोसाईंगंज, संवाददाता गोसाईंगंज पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल बदमाश को 11 साल बाद गिरफ्तार किया है। दो साथियों के पकड़े जाने के बाद से ही आरोपित फरार था। कुर्की के बाद भी लुटेरा कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ था। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार के मुताबिक बल्दीखेड़ा निवासी सत्येंद्र वर्मा के साथ 20 जून 2014 में लूट की वारदात हुई थी। पुलिस ने बाराबंकी लोनी कटरा निवासी तेज नारायण उर्फ ननदुरी और राम विलास को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के साथ जौनपुर सरपतहां क्षेत्र निवासी विनोद मिश्रा फरार था। कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर विनोद के घर की कुर्की हुई थी। इस बीच आरोपित ने जौनपुर छोड़ दिया। पूर्व में गिरफ्तारी आरोपितों से पूछताछ करने के बाद विनोद के बारे में सूचना मिली। जिसके आधार पर गुरुवार को तेलीबाग से विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ह...