लखीमपुरखीरी, जून 18 -- रामलीला मैदान स्थित कार्यालय पर नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में विकसित भारत अमृत काल के सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 वर्ष के निमित्त संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इसमें बतौर और मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश लगातार तरक्की कर रहा है। इस अवधि में 11 सालों से देश और सशक्त हुआ है। विशिष्ट अतिथि पंचायती राज सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा ने किया है। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने अपने सेवा काल के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए कराए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखते हुए जनता से प्रस्ताव और सुझाव मांगे गए हैं। इस मौके पर डॉ कमलेश वर्...