फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने जनपद के 11 विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिया है। डीआईओएस ने नवाबगंज के बरतल स्थित विद्यासागर पब्लिक स्कूल, एसबीएस पब्लिक स्कूल, सलेमपुर के श्रीराम शिक्षा संस्थान, डीपीएस शिवमंदिर गली, बरतल के ही सरस्वती विद्यालय, श्री लालाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नवाबगंज, गायत्री विद्या मदिर आसलपुर, तथागत पब्लिक स्कूल भगौरा, सेंट मेरी पब्लिक स्कूल नवाबगंज, सरोजनी देवी स्मारक विद्यालय नवाबगंज, रूपशीला शिक्षण संस्थान सिरोलीखेड़ा को नोटिस जारी किया है। डीआईओएस ने बताया कि सुसंगत साक्ष्यों सहित अनिवार्य रूप से तीन दिन के भीतर अभिलेख प्रस्तुत करें। विद्यालय को किस स्तर की मान्यता किस विभाग से प्रदान की गयी है इसका विवरण भी मुहैया करायें। विद्यालय प्रबंधक का नाम, पिता का...