पौड़ी, मई 1 -- पुलिस ने जिले में शराब पीकर व तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों को खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 11 चालकों के वाहनों को सीज किया। जबकि ओवर स्पीड के मामले में 15 चालकों का चालान किया गया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर कोटद्वार व लक्ष्मणझूला में तीन- तीन, सतपुली व यातायात कोटद्वार दो- दो, पौड़ी पुलिस ने एक वाहन को सीज किया गया है। साथ ही चालकों के डीएल निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग को संस्तुति की कार्रवाई की गई। इसके अलावा जनपद के चेकिंग के दौरान ओवर स्पीड वाहन चलाने पर लक्ष्मणझूला पुलिस ने 12, व यातायत कोटद्वार ने तीन चालकों के चालान किए है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेà¤...