रुडकी, जुलाई 8 -- एआरटीओ की ओर मंगलवार को हरिद्वार रोड पर चलाए गए अभियान में 11 वाहनों को सीज कर दिया। जबकि सभी दस्तावेज पूरे नहीं होने पर 20 वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान विभाग की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को एआरटीओ कृष्ण चंद पलड़िया ने हरिद्वार रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान विभाग की कार्रवाई देखकर बहुत से वाहन चालक रास्ता बदलकर इधर-उधर हो गए। इस दौरान वाहनों को रोककर अधिकारियों ने चेकिंग शुरू की। इसमें बहुत से वाहन चालकों के पास पूरे दस्तावेज नहीं मिले। किसी के पास आरसी नहीं थी तो किसी के पास डीएल नहीं था। कुछ वाहन चालकों के पास फिटनेश प्रमाणपत्र नहीं मिले। ऐसे में अधूरे दस्तावेजों पर 13 वाहनों के चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...