पीलीभीत, मई 23 -- पीलीभीत। 45 दिनों से अधिक की अवधि में बंद वाहनों की नीलामी प्रक्रिया कर उपसंभागीय परिवहन विभाग को 2.87 लाख के राजस्व की प्राप्ति हुई। इस दौरान 23 बोलीदाताओं ने प्रतिभाग किया। एक वाहन स्वामी ने नीलामी से पूर्व बकाया जमा कर वाहन रिलीज करा लिया। उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में अधिकारियों ने सभी विभागों से 12 वाहनों की नीलामी की अनुमति प्राप्त की थी। एक वाहन को पहले ही नियमानुसार अवमुक्त करा लिया गया। इसके बाद अन्य वाहनों के लिए बोली लगाई गई। इसमें उप परिवहन आयुक्त बरेली दिनेश कुमार, उपसंभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह व संभागीय निरीक्षक वैभव सोती आदि रहे। इस दौरान एसओ सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...