भागलपुर, जुलाई 20 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। बदलो बिहार-बनाओ नई सरकार अभियान के तहत आठ जिलों का दौरा करते हुए शनिवार को महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी बिहपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिहपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा। इससे पूर्व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने आजादी आन्दोलन के शहीद परिवार को स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र देकर तुषार गांधी के हाथों सम्मानित कराया। गौतम कुमार प्रीतम द्वारा लिखित पुस्तक आज़ादी के गुमनाम नायक का मुख्य अतिथि तुषार गांधी, डॉ. सुनीलम हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो.मनोज कुमार, अंग्रेजी पत्रिका जनता के सह-सम्पादक गुड्डी, किताब के रचनाकार गौतम कुमार प्रीतम, जिला परिषद सदस्य मोईन राईन, सामाजिक कर्मी उदय, राष्ट्र सेव दल के रव...