महाराजगंज, जून 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी के निर्देश पर श्यामदेउरवा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास के एक मामले में चार महिलाओं समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना मंगलपुर चौराहे की है, जहां दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी। सुमेरगढ़ निवासी किरन सिंह ने एसपी को तहरीर देकर बताया कि बीते 26 मई की रात 9.30 बजे दवा लेने के लिए मंगलपुर चौराहे पर भतीजी अनुष्का सिंह के साथ जा रही थी। अचानक कुछ लोगों ने दौड़ाकर मारना चाहा तो अनुष्का भाग गई। उन लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया। परतावल सीएचसी से उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। अभी भी चलने में असमर्थ है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...