प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- पट्टी। पट्टी के बेलसंडी निवासी साफिया बानो पत्नी अनवर अली ने अपने शौहर समेत 11 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। विवाहिता का आरोप है कि उसका निकाह 2024 में हुआ था। आरोप है कि शादी में कार व पांच लाख रुपये न मिलने से शौहर अनवर अली, सास नूर जहां बेगम, उस्मान अली, रिजवान अली, अशफाक अली, ननद सम्मो हुमैरा, नसीमा, बिटोला, जेठानी मरियम और इश्तियाक निवासी घाटनपुर थाना रानीगंज दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। कुछ दिन बाद उसके जेवरात लेकर घर से भगा दिया। विवाहिता कहना है कि पिता ने सुलह का प्रयास किया पर ससुरालवाले नहीं माने। पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...