रुडकी, नवम्बर 9 -- ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने रविवार को खड़ंजा गांव में चेकिंग की। वहां टीम ने सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। उधर टीम ने जसोद्दरपुर में चार घरों में के घर भी बिजली की चोरी पकड़ी है। सभी 11 लोगों के खिलाफ जेई रामकुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। टीम में विजिलेंस के एई धनंजय कुमार, रोबिन सिंह मनोरिया, विकास कुमार, अनिल सिंह, पुलिस निरीक्षक मारुत शाह, एसआई संजीव त्यागी, क्षेत्रीय एसडीओ सचिन सचदेवा, जेई अनीता काला, सपना रावत व लाइन स्टाफ मौहम्मद अली, मुंतज़िर, नौशाद व आस मौहम्मद शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...