कौशाम्बी, मई 24 -- कड़ाधाम कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम सौरई बुर्जुग गांव के समीप से महिला समेत दो लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों के कब्जे से महुआ की 11 लीटर शराब बरामद किया। पकड़े गए आरोपित सुमित्रा देवी पत्नी प्रेम निवासी सौरई व सुरेन्द्र निवासी पचासा बताए गए है। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। एसआई रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपित अर्से से शराब बनाकर इलाके में बेचने का काम करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...