बेगुसराय, जुलाई 27 -- बीहट। बरौनी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में नींगा पश्चिम टोला से बाइक सवार एक युवक को 11 लीटर देसी शराब के साथ धर दबोचा। भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला गांव निवासी सजीवन कुमार बाइक से नींगा की ओर से आने के क्रम में पुलिस गश्ती टीम को देखकर जब भागने लगा तो पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा और बाइक तथा उसकी तलाशी लेने पर 11 लीटर देसी शराब बरामद की। उसके विरूद्ध बिहार पूर्ण शराबबंदी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे उत्पाद न्यायालय में उपस्थित किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...