हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- हमीरपुर/मौदहा, संवाददाता। करीब साढ़े चार किमी लंबे भटुरी-छानी मार्ग के तीन डेरों को सड़क से जोड़ने की एक कोशिश साल 2020 में हुई थी। इस मार्ग पर 11 लाख रुपये की मिट्टी डालकर इतिश्री कर दी गई। इसके बाद किसी ने मुड़कर नहीं देखा। मिट्टी डाली भी गई या नहीं इसके बारे में भी ग्रामीणों में मतभेद हैं। कुल मिलाकर इस कोशिश के पलीता लगने के बाद से किसी भी जनप्रतिनिधि ने इन डेरों को सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से जोड़ने की सुधि नहीं ली। ग्रामीण दलदल, कीचड़ और ऊबड़-खाबड़ सड़क पर ही जान को जोखिम में डालकर सफर करते रहे। परसदवा के अंदर सौ मीटर की सीसी सड़क भी मिट्टी में मिल चुकी है। दो दिनों से बिगड़े मौसम की वजह से इन डेरों तक पहुंचना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में एक जिला पंचायत सदस्य ने इस मुद्दे को उठाया था लेकिन उन...