बेगुसराय, नवम्बर 9 -- बीहट, निज संवाददाता। आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन ने कई स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल रहने वाले कुल 11 युवाओं को युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। बीहट के संस्कार भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित वसंत कुमार, विशाल कुमार, कार्तिक कुमार, सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित दीपक कुमार, सीए की परीक्षा में सफल रजनीश कुमार, कस्टम विभाग में एक्जामिनर निरीक्षक पद पर चयनित कुमार गौरव, अंगिका कुमारी, जीएसटी इंस्पेक्टर पद पर चयनित ऋतिक रंजन समेत कुल 11 युवाओं को सम्मानित किया गया। सीआईएसएफ एनटीपीसी बरौनी यूनिट के डिप्टी कमाडेंट आकाश सक्सेना तथा एनटीपीसी के मानव संसाधन के वरिष्ठ प्रबंधन के. एन. मिश्र ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवा विभिन्न क्षेत्रो...