पौड़ी, जुलाई 22 -- बारिश से मंगलवार को जिले के 11 ग्रामीण मोटरमार्गो पर यातायात ठप रहा। जिला प्रशासन द्वारा बंद सड़को को खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले में उमरासू-मकलोड़ी, टेका-केवर्स, अडवानी-नाहसैंण-बहेडाखाल, डंडा-बग्याली, नौगांव से भुकंडी, चौखाल-बडेली, सिमडी-कांडा तल्ला आदि मोटरमार्ग पर यातायात ठप रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...