फतेहपुर, अगस्त 3 -- फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार द्वारा 11 माह से भुगतान कराए जाने के लिए आंदोलन शुरू किया था। जिसके लगातार चलने के बावजूद इस ओर ध्यान न दिए जाने के कारण उनका भुगतान नहीं हो सका। जिसके चलते आंदोलन लगातार जारी है, भुगतान कराए जाने के लिए हल्ला बोल पर मंथन कर रणनीति बनाई गई। शहर के सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित बैठक में संरक्षण सूरजदीन विश्वकर्मा ने कहा कि चिटफंड कंपनियों का भुगतान कराने के लिए एक सितंबर 24 से लगातार अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है। जिसके 11 माह बीत जाने के बावजूद सरकार ने भुगतान का कानून बनाने के बाद भी निवेशकों का भुगतान नहीं किया। जबकि उड़ीसा में निवेशकों का भुगतान करा दिया, प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर आदि की गाढ़ी कमाई को फंसाने वाली कंपनियों से श्रभुगतान कराए जाने की कोई व्यवस्...