फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) करने वालों के खिलाफ कार्यवाही आरपीएफ द्वारा लगातार की जा रही है। पोस्ट कमांडर रजिंद्र कुमार ने बताया कि ठहराव व बिना ठहराव वाली ट्रेनों में चेन पुलिंग किए जाने से ट्रेनों की समयबद्धता के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के साथ खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिसके चलते इसके खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। बताया कि एक जनवरी से 26 नवम्बर तक रेलवे स्टेशन सहित आसपास चेन पुलिंग करने वाले 355 लोगो को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...