कुशीनगर, जून 19 -- कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने बुधवार को एसपी को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने एफआईआर की चार्जशीट 11 महीने बाद भी न्यायालय में न भेजे जाने की शिकायत की। उन्होंने चार्जशीट न्यायालय भेजवाने का आग्रह किया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रियेश गोंड ने एसपी को बताया कि उनकी बहनों का गोंड जाति का प्रमाण पत्र बिना आवेदन के ससुराल के पते पर लेखपालों ने बनवा दिया था। कागजातों की इस हेराफेरी के मामले में उन्होंने आरोपी लेखपालों पर धोखाधड़ी की धारा भी मुकदमे में बढ़ाने की मांग की। प्रियेश ने बताया कि आरोपी लेखपालों पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है, लेकिन खड्डा के सीओ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल नहीं कर रहे हैं, जबकि इस सिलसिले में 9 दिसंबर, 2024 एवं 21 जनवरी, 2025 को एसपी तथा 4 फरवरी, 2025 क...