रांची, अगस्त 11 -- रांची। लोअर बाजार थाने की पुलिस ने 11 मवेशी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में इटकी निवासी मो सरवर हुसैन, आदिल राजा और छत्तीसगढ़ के मो मुस्तकीम साह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम कांटाटोली में सोमवार सुबह में गश्ती के दौरान पिकअप वैन को तेजी से जाते हुए देखा। पुलिस की टीम ने पीछा कर पिकअप वैन को पकड़ा। तलाशी के दौरान 11 मवेशी लोड था। पुलिस ने गाड़ी चालक समेत तीन को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह मवेशी की तस्करी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...