बलिया, जुलाई 4 -- बलिया। बैरिया पुलिस ने गुरुवार को वैशाली (बिहार) महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा निवासी विकास यादव को बकुल्हां रेलवे क्रासिंग के पास से पकड़ लिया। छानबीन में उसके पास से करीब 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि बैरिया क्षेत्र के किसी दुकान से खरीदकर ट्रेन से बिहार लेकर जाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच उसको दबोच लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...