फतेहपुर, जुलाई 15 -- फतेहपुर। बहुआ ब्लाक के बड़ागांव मछरिया में महज 50 मीटर का मार्ग सालों से जर्जर पड़ा हुआ है। जिसे बनवाए जाने के लिए ब्लाक सहित मुख्यालय के अफसरों से शिकायत की जा चुकी है। इतना ही नहीं मार्ग बनवाए जाने के लिए 11 बार आईजीआरएस के माध्यम से भी शिकायत की जा चुकी है। जिसका हर बार निस्तारण भी हो गया लेकिन धरातल पर समस्याएं पूर्ववत हैं। बड़ागांव मछरिया में पचास मीटर का मार्ग बनवाए जाने में जिम्मेंदारो द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। पूर्व में ग्राम प्रधान व सचिव से मार्ग को बनवाए जाने की मांग की गई जिस पर खरंजा बनवाए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिससे समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण शुभम सिंह ने बताया कि गर्मी के समय मार्ग के जर्जर होने के कारण धूल उड़ने के साथ ही बारिश में होने...