प्रयागराज, जनवरी 23 -- पूज्य संत श्री प्रभुदत्त ब्रह्मचारी द्वारा संस्थापित श्री संकीर्तन भवन धार्मिक न्यास में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। ट्रस्ट की मंत्री रजनी मेहरोत्रा एवं स्वामी दयानंद के नेतृत्व में 11 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ। यह धार्मिक अनुष्ठान पूर्व प्राचार्य डॉ. सियाराम त्रिपाठी के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्ण हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विद्याधर द्विवेदी, व्यवस्थापिका रेखा खरे, संतोष मिश्रा, रामजी त्रिपाठी और राघवेंद्र प्रपन्नाचार्य आदि उपस्थित रहे। अंत में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...