हाजीपुर, जनवरी 11 -- हाजीपुर। नि.सं. जिला दण्डाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह ने प्री स्कूल सहित जिले के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों अब कल से खोलने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर प्री से दसवीं कक्षा तक के गतिविधियां सुबह 11 बजे से दिन के 3.30 बजे संचालित करने का आदेश दिया है। इससे पहले वैशाली जिले के सभी सरकारी/ निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों) में कक्षा 1 से 8वीं तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। अत्यधिक ठंड की स्थिति हालांकि अभी भी है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई काफी दिनों से प्रभावित होते देख 11 बजे दिन के बाद 3:30 तक स्कूल खोलने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...