खगडि़या, दिसम्बर 29 -- खगड़िया। खगड़िया पावर स्टेशन से जुड़े सभी फीडरों में रविवार को दिन में करीब पौने चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। पावर स्टेशन में मेनटेंनश कार्य के कारण दिन में 11 बजे से दोपहर 2:40 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रखी गई। लगातार बिजली ठप रहने से उपभोक्तओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि इससे खगड़िया पावर स्टेशन अंतर्गत टाउन वन, टाउन टू, टाउन थ्री, दहमा व सदर अस्पताल फीडरों में लगातार पौने चार घंटे तक बिजली बंद रही। देर दोपहर 2:40 बजे बिजली चालू की जा सकी। जिससे बाद उपभोक्ताओं को राहत हुई। जाहिर है कि बिजली आपूर्ति बंद रहने से इस ठंड में लोगों को रुम हीटर प्रयोग के लिए परेशान होना पड़ा। वहीं घरों में पानी के लिए परेशानी भी हुई। वहीं मोबाइल चार्ज के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। वहीं लगातार बिजली नहीं रहने से बाजार पर...