सीतापुर, मार्च 1 -- संदना, संवाददाता। प्रथम पड़ाव स्थल कोरौना में रात भर ठहरकर परिक्रमार्थियों ने श्रद्धाभाव से ओतप्रोत होकर भगवन्नाम संकीर्तन किया। इस दौरान दर्जनों जगहों पर पंडालों में शंख घंटा आदि बजाकर भजन प्रवचन आयोजित किए गए। शासन प्रशासन द्वारा परिक्रमा के दौरान परिक्रमार्थियों को पेयजल, दवा, सुरक्षा से लेकर विश्राम तक का उनका ध्यान रखा गया। परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करने में कोई अवरोध उत्पन्न न हो। इसके दृष्टिगत रामगढ़ चीनी मिल द्वारा सोशल मीडिया पर किसानों से अपील की गई कि रविवार की दोपहर 11 बजे के बाद जब परिक्रमार्थी निकल जाएं तब तक मिल में गन्ना वाहन न लाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...