बांका, जुलाई 15 -- बौसी। निज संवाददाता भागलपुर हंसडीहा नेशनल हाईवे पर महाराणा के समीप स्कॉर्पियो से धक्के से जान गवाने वाले मोहम्मद शेख मुबारक के परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। बाराहाट के चिहार निवासी शेख मुबारक पिछले 40 सालों से महाराणा हाट के पास एक छोटी सी चाय दुकान चलाकर अपने आप अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 6 पुत्र एवं पांच बेटियों का बाप शेख मुबारक ने इसी छोटी सी दुकान से चाय बेचकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। 12 साल की सज्जादी एवं 14 साल साजी कनिका की शादी अभी उसे करना था जो वह कर नहीं पाया। उसकी पत्नी बीबी नसीम 18 साल पूर्व में ही गुजर चुकी है। बड़ा पुत्र मोहम्मद तबारक, बशारत दयान आदि बेटों ने बताया कि उनके मरहूम पिता छोटी सी दुकान को चलाकर हम लोगों को पाला पोसा। दो छोटी बहनों का शादी अभी बाकी है अब कैसे होगा। कौन इन...