धनबाद, नवम्बर 11 -- महुदा, प्रतिनिधि। टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से सोमवार को लोहापट्टी पंचायत सचिवालय में अन्नप्रासन (मुंह जुठी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुखिया प्रतिनिधि बॉबी महतो व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर विनिता पोद्दार ने 11 बच्चों को खीर खिलाकर मुंह जुठी कराई। साथ ही उन्हें पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी दी गई। पंचायत सचिवालय में उपस्थित धात्री महिलाओं को पोषण युक्त भोजन के बारें में जानकारी दी गई। मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से सेविकाओं को वजन करने की मशीन दी गई। मौके पर फाउंडेशन के धनंजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बॉबी महतो, शंभू रविदास, दुलाल राय, बिनोद महतो, फणी महतो, रंजीत महतो, सेविका अनिता देवी, बबली रानी, कुसुम देवी, सुमित्रा देवी, तिलकी देवी, लक्खी देवी, चिंता देवी, शकुंतला देवी, बुचनी देवी सहित सभी केंद्र की सहायिक...