सीतामढ़ी, मई 27 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के बड़हरवा, मनियारी, रमनगरा, ससौला, अख्ता उत्तरी, अख्ता पूर्वी, हरपुर पीपरा, घरवारा, कोठिया राय, मोहनी मंडल, नरहा समेत 11 पंचायतों में सोमवार से नि:शुक्ल आयुष्मान कार्ड एवं वय वन्दना कार्य डाटा आपरेटरों के माध्यम से बनने कार्य प्रारंभ हो गया। आगामी 28 मई तक चलेगा। बीडीओ मनीष आनन्द ने बताया कि राशनकार्ड धारियों का 18 वर्ष से उपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जबकि 70 वर्ष या उसमें उपर उम्र के सभी कोटि के वरिष्ठ नागरिकों को वय वन्दना कार्ड बनाया जा रहा है। लोगों को इसका लाभ लेने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...