उरई, नवम्बर 8 -- उरई। नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन 11 नवंबर को किया जा रहा है। जाने-माने डॉक्टरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीज का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद गौरव महाराज ने बताया 11 नवंबर को जगदीश नारायण सेवा समिति कैलिया द्वारा नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होगा। इसमें ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक प्रमोद गौरव महाराज ने सीएमएस आनंद उपाध्याय साथ नेत्र चिकित्सकों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं गौरव महाराज ने बताया ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीज के रहने खाने पीने के व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...